इन उम्मीदवारों के नाम की हुई घोषणा
बता दें कि जारी लिस्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी की ओर से भुज सीट से राजेश पंडोरिया, इडर सीट से जयंतीभाई परनामी, निकोल सीट से अशोक गजेरा, साबरमती सीट से जसवंत ठाकोर, टंकारा सीट से संजय भटसाना, कोडिनार सीट से विजयभाई मकवाना, महुधा सीट से राजीवभाई सोमाभाई वाघेला, बालासीनोर सीट से उदयसिंह चौहान, मोरवा हदफ सीट से बानाभाई दामोर, झालोड़ सीट से अनिल गरासिया, डेडियापाड़ा सीट से चैतर वसावा और व्यारा सीट से बिपिन चौधरी को उतारा गया है.
AAP गुजरात यूनिट ने किया ट्वीट
‘आप’ की गुजरात यूनिट ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ”गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के तहत आम आदमी पार्टी की पांचवीं सूची में स्थान हासिल करने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई और शुभकामनाएं! अभी बदलाव की जरूरत है! #एक_मौका_केजरीवाल.”
बीजेपी, कांग्रेस, आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि गुजरात में कुल 182 सीटों पर विधानसभा के चुनाव होने है. यह चुनाव इसी साल के अंत में होने की संभावना है. इस बार बीजेपी, कांग्रेस, आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. इस बार के यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि बीजेपी पीएम मोदी के गृह राज्य में सत्ता बरकरार रखना चाहती है, वहीं कांग्रेस राज्य में पिछले 27 साल से सत्ता से बाहर रहने के कारण इस बार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाए है.