Gujarat Ministers List News : गुजरात में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है जिसके बाद सरकार बनाने को लेकर कवायत तेज हो चली है. इस बीच शनिवार को नवनिर्वाचित भाजपा विधायक बैठक के लिए गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. यहां भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया.
नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों का गांधीनगर स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय कमलम में स्वागत किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी कार्यालय पहुंचे हैं. नवनिर्वाचित विधायक हार्दिक पटेल ने भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद कहा कि ये सभी गुजरातियों के लिए बड़ा दिन है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बनी है. विधायक दल की बैठक में पार्टी का जो भी फैसला होगा उसे सभी 157 विधायक स्वीकार करेंगे. हम सब ये ही मानते हैं कि पार्टी का नेतृत्व ही गुजरात को और मजबूती देगा.
अल्पेश ठाकोर भी पहुंचे बैठक में
भाजपा विधायक अल्पेश ठाकोर भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यालय में पहुंचने के बाद कहा कि मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ-साथ भूपेंद्र पटेल और सीआर पाटिल को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे गांधीनगर दक्षिण से उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया. मुझे शानदार जीत दिलाने के लिए मैं लोगों का भी शुक्रिया अदा करता हूं. लोग विकास की राजनीति के लिए नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हैं, मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.
Also Read: Gujarat Results: सौराष्ट्र और उत्तरी गुजरात की कौन सी सीट भाजपा ने इस चुनाव में कांग्रेस से छीनीं ?
भूपेंद्र पटेल होंगे मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि भाजपा ने पहले ही कह दिया था कि यदि वह सत्ता में आती है तो भूपेंद्र पटेल ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इससे साफ है कि पटेल ही सूबे के सीएम हो सकते हैं जो 12 दिसंबर को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.
गुजरात कैबिनेट में किसे मिल सकती है जगह
भूपेंद्र पटेल के संभावित मंत्रिमंडल में सभी जातियों और सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को जगह देने के कयास लगाये जा रहे हैं. मंत्रिमंडल में नौजवान चेहरे भी देखने को मिल सकते हैं. वहीं कुछ पुराने अनुभवी लोगों को भी इसमें जगह मिल सकती है. मीडिया में जो खबरें चल रहीं हैं उसके अनुसार अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल, हर्ष संघवी, जीतू वाघानी, और पूर्णेश मोदी सहित कुल 10 से 11 कैबिनेट मंत्री बनाये जा सकते हैं. वहीं 12 से 14 लोगों को राज्य मंत्री का दर्जा मंत्रिमंडल में दिया जा सकता है. यहां चर्चा कर दें कि नियम के मुताबिक गुजरात में ज्यादा से ज्यादा 27 मंत्री ही हो सकते हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी