Gujarat Municipal Election 2021 Result : भाजपा की बंपर जीत, ओवैसी की इंट्री, AAP ने दिखाया दम, कांग्रेस बेदम

Gujarat Municipal Election 2021 Result, BJP big win, AIMIM, Asaduddin Awasi won 4 seats in Ahmedabad, gujarat nagar nigam chunav result गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव की मतगणना पूरी हो गयी है. जिसमें भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है. भाजपा ने कुल 576 सीटों में से 424 पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. 6 निगम में कांग्रेस को केवल 51 सीटें ही मिली है. जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सूरत में शानदार प्रदर्शन किया. सूरत में आप ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2021 7:28 PM
feature
  • गुजरात नगर निगम चुनाव में भाजपा ने सभी 6 निगमों में बंपर जीत दर्ज की

  • गुजरात निकाय चुनाव में ओवैसी की इंट्री, अहमदाबाद में AIMIM ने जीत 4 सीट

  • सूरत में कांग्रेस का सफाया, आप ने 27 सीटों पर दर्ज की जीत

  • Gujarat Municipal Election 2021 Result गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव की मतगणना पूरी हो गयी है. जिसमें भाजपा ने बंपर जीत दर्ज की है. भाजपा ने कुल 576 सीटों में से 424 पर जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. 6 निगम में कांग्रेस को केवल 51 सीटें ही मिली है. जबकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सूरत में शानदार प्रदर्शन किया. सूरत में आप ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की गुजरात में इंट्री हो गयी है. अहमदाबाद में ओवैसी की पार्टी ने 4 सीटें जीतने में कामयाब रही. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जामनगर में तीन सीटों पर जीत दर्ज की.

    निगम के अनुसार देखें रिजल्ट

    • अहमदाबाद में कुल 192 सीट 9 – भाजपा को 116, कांग्रसे को 21 और AIMIM को 4 सीटें.

    • राजकोट में 72 सीटें – भाजपा को 68 और कांग्रेस को 4 सीटें.

    • जामनगर में 64 सीटें – भाजपा को 50, कांग्रेस को 11 और बीएसपी को 3 सीटें मिलीं.

    • भावनगर में 52 सीटें – भाजपा को 44 और कांग्रेस को 8 सीटों पर जीत मिली.

    • वड़ोदरा में 76 सीटें – भाजपा को 53 और कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत मिली है.

    सूरत में 120 सीटें – भाजपा को 93 और आम आदमी पार्टी को 27 सीटें मिली हैं. सूरत में कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया. आप ने छहों नगर निगमों में कुल 470 उम्मीदवार उतारे थे.

    Also Read: Toolkit case : दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दी, 13 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी, ये हैं आरोप

    इधर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव परिणामों को लेकर मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. रूपाणी ने ट्वीट किया, गुजरात के लोगों ने राजनीतिक विश्लेषकों को एक विषय उपलब्ध कराया है, जो इस बारे में अध्ययन कर सकते हैं कि किस तरह से सत्ता विरोधी लहर का सिद्धांत राज्य (गुजरात) में लागू नहीं होता है. रविवार को हुए छह नगर निगमों के चुनाव में औसतन 46.1 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

    Posted By – Arbind kumar mishra

    संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version