Gujarat Political Crisis : ‘मुख्यमंत्री ऐसा होना चाहिए, जिसे पूरा गुजरात जानता हो’, नितिन पटेल का बड़ा बयान

Gujarat Political Crisis : भाजपा ने नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए विधायक दल की बैठक के वास्ते केंद्रीय मंत्री तोमर और जोशी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. तोमर ने रविवार सुबह भाजपा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2021 1:04 PM
an image

Gujarat Political Crisis : गुजरात के अगले मुख्यमंत्री पर असमंसज की स्थिति रविवार को गांधीनगर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद खत्म हो जाएगी. इस बीच बैठक से पहले उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री ऐसा होना चाहिए जिसे पूरा गुजरात पहचानता हो. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नितिन पटेल के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इधर गुजरात के मुख्यमंत्री के इस्तीफा पर बयान देते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मासला है. दरअसल विजय रूपाणी के गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अगले मुख्यमंत्री की तलाश शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि विधायक दल की बैठक दोपहर तीन बजे होगी. बैठक के बाद विधायक दल का नया नेता राज्यपाल से मुलाकात करेगा और सरकार बनाने का दावा पेश करेगा.

गुजरात भाजपा के प्रवक्ता यमल व्यास ने कहा कि भाजपा विधायक दल की बैठक दोपहर तीन बजे होगी, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद जोशी तथा पार्टी महासचिव तरुण चुग भाग लेंगे. बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री का फैसला लिया जाएगा. नया नेता राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा और शपथ ग्रहण की तारीख बाद में तय की जाएगी.

भाजपा ने नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए विधायक दल की बैठक के वास्ते केंद्रीय मंत्री तोमर और जोशी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. तोमर ने रविवार सुबह भाजपा के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल से मुलाकात की. तोमर ने हवाईअड्डे पर कहा कि हम मुद्दे (नए मुख्यमंत्री) पर चर्चा के लिए यहां आए हैं. हम भाजपा के प्रदेश नेताओं के साथ इस पर चर्चा करेंगे.

Also Read: गुजरात में हार रही है भाजपा?हार्दिक पटेल ने संघ के सर्वे के हवाले से फोड़ा ट्वीट बम,बताया क्यों हटे रुपाणी

इन नामों को लेकर कयास : ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं केंद्र शासित प्रदेश लक्षद्वीप, दादर तथा नागर हवेली व दमन और दीव के प्रशासक प्रफुल खोड़ा पटेल मुख्यमंत्री पद के शीर्ष दावेदारों में से एक हैं. साथ ही केंद्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी मंत्री परषोत्तम रूपाला तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के नाम पर भी चर्चा चलने की खबरें हैं. दोनों ही पटेल या पाटीदार समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के कृषि मंत्री आरसी फालदू के नामों को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों ही पटेल समुदाय से आते हैं.

अगले साल विधानसभा चुनाव : विजय रूपाणी (65) ने शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अचानक इस्तीफे की घोषणा की. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रूपाणी ने किस वजह से इस्तीफा दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दिसंबर 2022 में चुनाव होने हैं. रूपाणी कोरोना वायरस महामारी के दौरान भाजपा शासित राज्यों में पद छोड़ने वाले चौथे मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने दिसंबर 2017 में मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी पारी के लिये पद की शपथ ली थी.

इस्तीफा देने के बाद क्या बोले रूपाणी : रूपाणी ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात और उन्हें इस्तीफा पत्र सौंपने के बाद पत्रकारों से कहा कि मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मुझे पांच साल तक राज्य की सेवा करने का मौका दिया गया. मैंने राज्य के विकास में योगदान दिया. मेरी पार्टी जो कहेगी, आगे मैं वही करूंगा. रूपाणी सबसे पहले आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद सात अगस्त 2016 को गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे और वह 2017 विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत के बाद पद पर बने रहे.

Posted By : Amitabh Kumar

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version