गुजरात की जीत का 2024 चुनाव पर होगा सकारात्मक असर, अमित शाह बोले- नयी पार्टी का हो गया सफाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में नए राजनीतिक दल आए, बड़े-बड़े दावे किए और विधानसभा चुनाव से पहले गारंटी का वादा किया, लेकिन नतीजों के बाद उनका सफाया हो गया.

By ArbindKumar Mishra | December 26, 2022 7:18 AM
an image

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, गुजरात में बीजेपी की धमाकेदार जीत पूरी राजनीतिक तस्वीर को बदल देगी. उन्होंने यह भी माना, इस जीत का 2024 लोकसभा चुनाव पर सकारात्मक असर पड़ेगा.

गुजरात में नयी पार्टी का हो गया सफाया, शाह ने आप पर कसा तंज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात में नए राजनीतिक दल आए, बड़े-बड़े दावे किए और विधानसभा चुनाव से पहले गारंटी का वादा किया, लेकिन नतीजों के बाद उनका सफाया हो गया.

गुजरात हमेशा भाजपा का गढ़ था और रहेगा : अमित शाह

सूरत में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को वीडियो के जरिए संबोधन में अमित शाह ने कहा, राज्य में पार्टी की भारी जीत साबित करती है कि गुजरात हमेशा भाजपा का गढ़ था और रहेगा.

Also Read: गृह मंत्री अमित शाह ने तवांग मुद्दे पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- RGF को चीन से मिले करोड़ों रुपये

गुजरात में बीजेपी ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने कहा, पार्टी ने सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे अधिक सीटें हासिल कीं. यह बातें उन्होंने सूरत में आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में संबाधित करते हुए कही.

गुजरात में भाजपा ने 156 सीटों पर कब्जा किया

हाल में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा ने कुल 182 सीट में से 156 सीट जीतकर इतिहास रचा। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ ने कई चुनावी वादे किए, लेकिन केवल पांच सीट जीतने में सफल रही. कांग्रेस 17 सीट पर जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही. शाह ने कहा, भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत ने देश को संदेश दिया कि गुजरात भाजपा का गढ़ था, है और हमेशा रहेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version