Gurugram Heavy rainfall: हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को भारी बारिश हुई थी, जिसके बाद यहां के तमाम हिस्सों में पानी भर गया था. इसपर एक इंस्टाग्राम यूजर गजोधर सिंह ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें गुरुग्राम के पॉश सेक्टर 57 में उनके घर के बाहर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा. वीडियो में देखा जलभराव के बीच फसी हुई मंहगी कार दिखाई दे रही है. गजोधर सिंह का ये भी कहना है की वो अपनी कारों को पानी से निकालने के लिए क्रेन लेने गए थे. लेकिन क्रेन भी गहरे पानी में नहीं आई. उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘यह मुंबई या बेंगलुरु नहीं है, भारत के मेट्रो शहर गुरुग्राम में आपका स्वागत है.’ इसके साथ गजोधर सिंह ने अपने फॉलोअर्स से अपील की कि इस मामले को स्थानीय अधिकारियों को टैग करें और उनकी दुर्दशा को उनके ध्यान में लाने का आग्रह करें.
संबंधित खबर
और खबरें