बेकाबू कार ने कांवड़िये के जत्थे को कुचला, 4 की मौत, 6 घायल

Gwalior News: नगर पुलिस अधीक्षक हिना खान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हमें रात में सूचना मिली कि शीतला माता हाईवे पर एक गंभीर हादसा हुआ है. मौके पर पहुंचने पर तीन लोगों की मौत हो चुकी थी.

By Shashank Baranwal | July 23, 2025 8:43 AM
an image

Gwalior News: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें कांवड़ियों का एक जत्था तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. हादसे में 4 कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए.

कांवड़ियों को कार ने मारी टक्कर

दुर्घटना ग्वालियर जिले के शीतला माता मंदिर गेट के पास घटी, जहां कांवड़ यात्री पैदल यात्रा कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार का टायर फटने के बाद वह नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे चल रहे यात्रियों को टक्कर मार दी.

मौके पर ही तीन की मौत

नगर पुलिस अधीक्षक हिना खान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हमें रात में सूचना मिली कि शीतला माता हाईवे पर एक गंभीर हादसा हुआ है. मौके पर पहुंचने पर तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल तीन अन्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई.

जत्थे में थे कुल 13 कांवड़िये

मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि हादसे के वक्त कुल 13 लोग यात्रा कर रहे थे, जिनमें से 6 घायल हुए और 4 की जान चली गई. पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बरामद कर लिया है.

मालिक की पहचान हुई

एसपी हिना खान ने जानकारी दी कि गाड़ी घटनास्थल पर छोड़ दी गई थी. पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर ली है और मालिक का पता लगा लिया गया है. घटना की पूरी जांच की जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version