Gwalior News: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें कांवड़ियों का एक जत्था तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया. हादसे में 4 कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए.
कांवड़ियों को कार ने मारी टक्कर
दुर्घटना ग्वालियर जिले के शीतला माता मंदिर गेट के पास घटी, जहां कांवड़ यात्री पैदल यात्रा कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार कार का टायर फटने के बाद वह नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे चल रहे यात्रियों को टक्कर मार दी.
मौके पर ही तीन की मौत
नगर पुलिस अधीक्षक हिना खान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हमें रात में सूचना मिली कि शीतला माता हाईवे पर एक गंभीर हादसा हुआ है. मौके पर पहुंचने पर तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल तीन अन्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां एक और व्यक्ति की मौत हो गई.
#WATCH ग्वालियर, मध्य प्रदेश: कार की टक्कर से 4 कांवड़ यात्रियों की मौत पर मुख्य पुलिस अधीक्षक हिना खान ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि शीतला माता हाईवे पर एक हादसा हुआ है जिसमें कुछ कांवड़ यात्री एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो 3 लोगों की मौके पर ही… pic.twitter.com/SK6TxqIxxz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2025
जत्थे में थे कुल 13 कांवड़िये
मृतकों के परिजनों ने पुलिस को बताया कि हादसे के वक्त कुल 13 लोग यात्रा कर रहे थे, जिनमें से 6 घायल हुए और 4 की जान चली गई. पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को बरामद कर लिया है.
मालिक की पहचान हुई
एसपी हिना खान ने जानकारी दी कि गाड़ी घटनास्थल पर छोड़ दी गई थी. पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर ली है और मालिक का पता लगा लिया गया है. घटना की पूरी जांच की जा रही है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी