MP Chunav 2023: कांग्रेस नेता कमलनाथ हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं केवल पीएम मोदी के कारण! सीएम चौहान का कटाक्ष
MP Chunav 2023 : सीएम चौहान ने कहा कि न तो कोई सत्ता विरोधी लहर है और न ही कोई उबाऊपन दिख रहा है. हम रिकॉर्ड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले हैं. जानें कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए क्या बोले शिवराज सिंह चौहान
By Amitabh Kumar | August 21, 2023 6:33 PM
MP Chunav 2023 : मध्य प्रदेश में चुनाव के महज कुछ महीने रह गये हैं. इससे पहले बयानबाजी का दौर जारी है. ताजा बयान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आया है. उन्होंने कांग्रेस के नेता कमलनाथ पर परोक्ष रूप से निशाना साधा और कहा कि ‘तथाकथित’ धर्मनिरपेक्ष लोग जो कभी स्पष्ट ‘मजबूरियों’ के कारण भगवान राम का नाम लेने से डरते थे अब हिंदुओं तक पहुंचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं. चौहान ने इन लोगों के रुख में इस बदलाव का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘करिश्माई’ नेतृत्व को दिया.
मध्य प्रदेश के सीएम चौहान ने एक कार्यक्रम में कहा कि बीजेपी प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में ‘अब तक की सबसे बड़ी जीत के अंतर’ के साथ सत्ता बरकरार रखेगी. उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि वोटरों के बीच बीजेपी के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है. उन्होंने अपराधियों, विशेषकर लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल लोगों के खिलाफ ‘बुलडोजर कार्रवाई’ को भी सही ठहराया है.
न तो कोई सत्ता विरोधी लहर है और न ही कोई उबाउपन
सीएम चौहान ने एक कार्यक्रम के दौरान सवाल का जवाब देते हुए कहा कि न तो कोई सत्ता विरोधी लहर है और न ही कोई उबाऊपन दिख रहा है. हम रिकॉर्ड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने वाले हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा बहुमत होगा. कमलनाथ द्वारा कथित तौर पर बीजेपी से जुड़े हिंदू धर्म के प्रतीकों को अपनाने से संबंधित सवाल पर सीएम चौहान ने कहा कि मैं इसे एक बड़ी सफलता मानता हूं क्योंकि जो तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोग मजबूरियों के कारण भगवान राम का नाम लेने से डरते थे, वे अब हनुमान चालीसा का पाठ करते दिख जा रहे हैं, हिंदू-हिंदू का जाप कर रहे हैं और मुख्यधारा में वापस आ रहे हैं.
कमलनाथ ने आयोजित किया था हनुमान चालीसा का पाठ
मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि लगता है अब उनकी आंखें खुल गयी हैं. यह मोदी जी के करिश्माई नेतृत्व के कारण संभव हो सका है. यहां चर्चा कर दें कि प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने पिछले दिनों अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया था. हाल ही में उन्होंने ‘हिंदू राष्ट्र’ के प्रस्ताव का कथित तौर पर समर्थन करते हुए कहा था कि भारत की 82 प्रतिशत आबादी हिंदू है. यह पूछे जाने पर कि क्या बुलडोजर कार्रवाई सही है जिसमें अपराधियों की अवैध संपत्तियों को नष्ट करना शामिल है…ये उनकी नरम छवि के विपरीत है…इस सवाल का जवाब देते हुए चौहान ने कहा कि अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आवश्यक है, खासकर लड़कियों और महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों पर..
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैंने 2005 में सूबे की बागडोर संभाली, तो मैंने सुनिश्चित किया कि डकैतों का खतरा खत्म हो जाए. नक्सली गतिविधि सिर्फ एक जिले (बालाघाट) तक सीमित है, जबकि प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का नेटवर्क ध्वस्त हो चुका है.
आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम और बसपा को लेकर क्या कहा चौहान ने
यह पूछे जाने पर कि क्या बीजेपी मध्य प्रदेश में विपक्ष के वोट काटने के लिए आम आदमी पार्टी, एआईएमआईएम और बसपा जैसे दलों के साथ एक मौन चुनावी समझौता करेगी, इसपर चौहान ने कहा कि मोदी की लोकप्रियता के कारण आप और कांग्रेस इंडिया गुट का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का चुनावी मुद्दा विकास और लोगों का कल्याण होगा. कार्यक्रम में सीएम चौहान ने अपनी सरकार द्वारा शुरू की गयी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया जिनमें लाडली लक्ष्मी योजना, तीर्थ दर्शन योजना और किसानों के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण योजना शामिल है.