Video: भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, 46 साल बाद संभल के मंदिर में हुई हनुमान जी की आरती

Video: उत्तर प्रदेश के संभल में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हनुमान मंदिर मिला. यह मंदिर 46 साल से बंद था. यहां रविवार को आरती की गई.

By Amitabh Kumar | December 15, 2024 8:53 AM
feature

Video: उत्तर प्रदेश के संभल में शनिवार को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हनुमान मंदिर मिला. हनुमान जी के सामने शिवलिंग भी मिला जिसकी सफाई की गई. रविवार सुबह मंदिर में आरती की गई. इसका वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि भक्त हाथ में थाली लेकर हनुमान जी की आरती कर रहे हैं.

मंदिर के बाहर पुलिस सुरक्षा तैनात

संभल में 14 दिसंबर को फिर से खोले गए मंदिर के बाहर पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है. मंदिर परिसर की सफाई शनिवार को की गई. यहां बिजली की व्यवस्था की गई. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए. नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी का दावा है कि 1978 के बाद मंदिर को फिर से खोला गया है.

Read Also : Sambhal Temple Video : गये थे बिजली चोरों को पकड़ने, मिल गया 46 साल पुराना मंदिर, भगवान शिव आए नजर

46 साल से बंद पड़े मंदिर को खुलवाया गया

संभल सीओ अनुज कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा, ”हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि इलाके में एक मंदिर है जिसपर अतिक्रमण किया जा रहा है. जब हमने मौके का निरीक्षण किया तो हमें एक मंदिर नजर आया.” संभल डीएम-एसपी ने 46 साल से बंद पड़े भगवान शिव और हनुमान के मंदिर को खुलवाया है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार, अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान यह मंदिर दिखा जिसे बाद में साफ करवाया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version