Video: भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, 46 साल बाद संभल के मंदिर में हुई हनुमान जी की आरती
Video: उत्तर प्रदेश के संभल में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हनुमान मंदिर मिला. यह मंदिर 46 साल से बंद था. यहां रविवार को आरती की गई.
By Amitabh Kumar | December 15, 2024 8:53 AM
Video: उत्तर प्रदेश के संभल में शनिवार को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान हनुमान मंदिर मिला. हनुमान जी के सामने शिवलिंग भी मिला जिसकी सफाई की गई. रविवार सुबह मंदिर में आरती की गई. इसका वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि भक्त हाथ में थाली लेकर हनुमान जी की आरती कर रहे हैं.
#WATCH | Uttar Pradesh: Morning aarti being performed at the Hanuman Temple which was discovered in Sambhal during an anti-encroachment drive carried out by district police and administration, yesterday. pic.twitter.com/QUBwGb3sNc
संभल में 14 दिसंबर को फिर से खोले गए मंदिर के बाहर पुलिस सुरक्षा तैनात की गई है. मंदिर परिसर की सफाई शनिवार को की गई. यहां बिजली की व्यवस्था की गई. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए. नगर हिंदू सभा के संरक्षक विष्णु शरण रस्तोगी का दावा है कि 1978 के बाद मंदिर को फिर से खोला गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Police security deployed outside the temple in Sambhal that was reopened on 14th December. The temple premises was cleaned and arrangements for electricity were made. CCTV cameras have also been installed here.
संभल सीओ अनुज कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा, ”हमें सूचना प्राप्त हुई थी कि इलाके में एक मंदिर है जिसपर अतिक्रमण किया जा रहा है. जब हमने मौके का निरीक्षण किया तो हमें एक मंदिर नजर आया.” संभल डीएम-एसपी ने 46 साल से बंद पड़े भगवान शिव और हनुमान के मंदिर को खुलवाया है. मीडिया में चल रही खबर के अनुसार, अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी के दौरान यह मंदिर दिखा जिसे बाद में साफ करवाया गया.