Har Ghar Tiranga Campaign: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और प्रशासकों के साथ बातचीत की. गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है. गृह मंत्रालय के मुताबिक, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना है. इस प्रयास में सरकारी और निजी प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे. तीन दिन के लिए 100 करोड़ से ज्यादा लोग अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे.
यूपी में फहराये जाएंगे 3 करोड़ 18 लाख तिरंगे
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि राज्य में आगामी 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और इसके तहत पूरे राज्य में तीन करोड़ 18 लाख तिरंगे फहराये जाएंगे. इनमें से दो करोड़ 68 लाख तिरंगे घरों में लगाए जाएंगे. वहीं, 50 लाख तिरंगों को प्रदेश में सरकारी कार्यालयों, गैर-सरकारी कार्यालयों एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में फहराया जाएगा.
जन-जन की भागीदारी होगी सुनिश्चित: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए. उन्होंने कहा कि इस अभियान में जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. अभियान के संबंध में शासकीय स्तर पर बैठक आयोजित की जा चुकी है. भारत सरकार द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं, उनके आधार पर प्रदेश में तैयारियां की जा रही हैं.
पीएम मोदी करेंगे अभियान की शुरुआत
आगामी 15 अगस्त को देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा. जिसको देखते हुए भारत सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी ने हैदराबाद की दो दिवसीय भाजपा की कार्यकारिणी में भी तिरंगा यात्रा का जिक्र किया था और अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं से भी ये अपील की थी कि वो लोगों को जागरूक करें और इस अभियान को सफल बनाएं.
Also Read: Vice President Candidate: गजेंद्र शेखावत का वार, कहा- विपक्ष ने चुनाव निर्विरोध कराया होता, तो अच्छा होता