Haryana Accident: हरियाणा में गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने मारी जोरदार टक्कर, 6 की मौत

Haryana Accident: हरियाणा के रेवाडी से भीषण सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. यहां स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने टक्कर मार दी जिससे 6 लोगों की मौत हो गई.

By Amitabh Kumar | March 12, 2024 9:03 AM
feature

Haryana Accident: हरियाणा से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार, बीती रात रेवाडी में एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें छह लोगो की मौत हो गई. हादसे में छह अन्य घायल भी हुए है जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घटना तब हुई जब कार में सवार लोग टायर बदल रहे थे और पीछे से आ रही दूसरी कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इसका वीडियो सामने आया है जि से न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो देखकर सजह ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुर्घटना कितना खतरनाक रहा होगा.

कैसे हुआ हादसा

पुलिस ने दुर्घटना को लेकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार, हादसा रेवाड़ी के गांव खरखड़ा के पास हुई. बताया जा रहा है कि लोग खाटू श्याम से दिल्ली की ओर लौट रहे थे. ये लोग रास्ते में गाड़ी खड़ी कर स्टेपनी चेंज कर रहे थे, इसी वक्त पीछे से आ रही एक कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी.

Gurugram News: माउथ फ्रेशनर खाने के बाद खून की उल्टी होने के मामले में रेस्तरां मैनेजर गिरफ्तार, 5 लोग हुए थे बीमार

छह अन्य घायल

इस भीषण सड़क हादसे में 4 महिलाओं सहित 6 लोगों की जान चली गई जबकि छह अन्य घायल हुए जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले (6 मार्च को) रेवाड़ी में एक भीषण हादसा देखने को मिला था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version