Haryana बीजेपी में बवाल, सीएम सैनी के खिलाफ बोलने पर मंत्री अनिल विज को नोटिस
Haryana: हरियाणा बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राज्य के मंत्री अनिल विज को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ बोलने पर पार्टी ने नोटिस भेज दिया है.
By ArbindKumar Mishra | February 10, 2025 8:13 PM
Haryana: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार के अंदर बवाल की खबर है. मुख्यमंत्री के खिलाफ बोलने पर राज्य के मंत्री अनिल विज को बीजेपी ने नोटिस जारी कर दिया है. उनसे तीन दिन में जवाब मांगा गया है. दरअसल विज ने 3 फरवरी को अपने आधिकारिक एक्स पेज पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और बीजेपी नेता आशीष तायल के खिलाफ विवादित पोस्ट लिखा था और रिश्ते पर सवाल उठाया था.
Haryana BJP issues a show cause notice to State's Minister Anil Vij asking him to reply within 3 days over his recent public statements against the party president and Chief Minister position. pic.twitter.com/K7zmxENi9R
हरियाणा के मंत्री अनिल विज को जारी नोटिस में बीजेपी ने लिखा, “आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं. यह गंभीर आरोप हैं और यह पार्टी की नीति और आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है. आपका यह कदम पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है. इस प्रकार की बयानबाजी से पार्टी की छवि को नुकसान होगा, यह जानते हुए आपने ये बयान दिए हैं. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. 3 दिन में आप लिखित स्पष्टीकरण दें.”
अनिल विज ने मुख्यमंत्री सैनी और आशीष तायल को लेकर क्या दिया था बयान?
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने 3 फरवरी को एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों चित्र मौजूद हैं. आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है..? तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए है तो फिर प्रश्न उठता है भाजपा उम्मीदवार की मुखालवत किसने करवाई ?” विज ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें गद्दार,गद्दार लिखा हुआ है.