Haryana Election 2024: हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस की ओर से पहली सूची जारी की जा चुकी है. सूची जारी होने के बाद दोनों दलों में नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है. लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही चर्चा का अंतिम परिणाम सामने नहीं आ रहा है. कांग्रेस पार्टी का स्थानीय नेतृत्व किसी भी कीमत पर आप के साथ गठबंधन के खिलाफ है. स्थानीय नेताओं की नाराजगी को देखते हुए दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे का मामला लटकता दिख रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि कांग्रेस को साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए. इसका संकेत शनिवार को पार्टी के संगठन महासचिव संदीप पाठक के दिए बयान से लगाया जा सकता है. संदीप पाठक ने कहा कि जो भी दल आप को कम आंकने की कोशिश कर रहा है उसे भविष्य में पछताना होगा. पाठक ने कहा कि हरियाणा के नेता और कार्यकर्ता अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और वे पार्टी आलाकमान के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी हरियाणा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके लिए कार्यकर्ता महीनों से तैयारी में जुटे हुए हैं. आलाकमान का आदेश मिलते ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें