Haryana Election 2024: हरियाणा चुनाव के बीच बीजेपी को झटका, अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी के आगे झुके

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है.

By ArbindKumar Mishra | October 3, 2024 3:42 PM
an image

Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को जोरदार झटका लगा है. अशोक तंवर गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद थे.

राहुल गांधी के आगे झुके अशोक तंवर

कांग्रेस में शामिल होते ही अशोक तंवर का राहुल गांधी ने स्वागत किया. अशोक तंवर ने भी अभिवादन स्वीकार करते हुए उनके आगे झुके. हालांकि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उनका हाथ पकड़ लिया. कुछ देर दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी हुई. अशोक तंवर हरियाणा के महेंद्रगढ़ में राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस में शामिल हुए.

कांग्रेस ने कहा- अशोक तंवर की हुई घर वापसी

बीजेपी नेता अशोक तंवर जब कांग्रेस का हाथ थाम रहे थे, उस समय पार्टी की ओर से कहा गया कि अशोक की घर वापसी हो रही है. पूर्व सांसद तंवर को राहुल गांधी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुडडा भी मंच पर मौजूद थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version