Haryana Elections Results: अमित शाह बोले- विदेश में देश का अपमान करने वालों को हरियाणा ने सबक सिखाया

Haryana Elections Results: हरियाणा रिजल्ट से एक ओर जहां बीजेपी में जश्न का माहौल है, वहीं कांग्रेस में निराशा छा गई है. एग्जिट पोल के नतीजों से विपरीत बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाया है. जबकि कांग्रेस को केवल 37 सीटों से संतोष करना पड़ा.

By ArbindKumar Mishra | October 8, 2024 7:44 PM
an image

Haryana Elections Results: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की धमाकेदार जीत पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट डाला और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ राज्य की जनता को बधाई दी. शाह ने एक्स पर लिखा, वीरभूमि हरियाणा की जनता को नमन. हरियाणा में भाजपा की यह प्रचंड जीत किसानों, गरीबों, पिछड़ों, जवानों और युवाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में अटूट विश्वास की जीत है.

बिना नाम लिए राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला, कह दी ऐसी बात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, अपने वोट बैंक के लिए विदेश में जाकर देश का अपमान करने वालों को किसानों और जवानों की भूमि हरियाणा ने सबक सिखाया है. उन्होंने आगे कहा, वीरभूमि की जनता ने जाति और क्षेत्र के आधार पर बाँटने वाली कांग्रेस की नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति को पूरी तरह नकारते हुए भाजपा के 10 वर्षों के विकास और गरीब कल्याण के ट्रैक रिकॉर्ड को चुना है.

Also Read: Haryana Elections Results: हरियाणा रिजल्ट से बौखलाई कांग्रेस, BJP की जीत पर दे डाली ऐसी धमकी

अमित शाह ने हरियाणा की जनता का आभार जताया

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लगातार तीसरी बार भाजपा को प्रदेश की सेवा करने का अवसर देने के लिए हरियाणा की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार आपकी सभी आकांक्षाओं और आशाओं को पूर्ण करेगी. उन्होंने आगे लिखा, चाहे केंद्र में लगातार तीसरी बार मोदी जी का चुनकर आना हो या हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों में बार-बार भाजपा सरकार का बनना, यह दर्शाता है कि भारतीय राजनीति में मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा ने जिस Politics of Performance के नए युग की शुरुआत की है, उसमें जनता का अटूट विश्वास है.

कांग्रेस को हरियाणा की जनता ने नकार दिया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, पहले लोकसभा चुनाव में और अब हरियाणा में, वोट लेने के लिए झूठे और हवाई वादे करने वाली कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है और जमीन पर डिलीवर करने वाली भाजपा के साथ जनता चट्टान की तरह खड़ी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version