Haryana Municipal Election : हरियाणा में नगर निगम चुनाव के पहले रोहतक-दिल्ली राजमार्ग पर सांपला बस स्टैंड के पास एक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता का शव मिला. इसके बाद बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. मृतक की पहचान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में युवा कांग्रेस की पदाधिकारी हिमानी नरवाल के रूप में की गई है.
रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।
— Bhupinder Singh Hooda (@BhupinderShooda) March 1, 2025
एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात…
हुड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “रोहतक में एक्टिव कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या की खबर बेहद दुखद और चौंकाने वाली है. मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. एक लड़की की इस तरह से हत्या और उसका शव सूटकेस में मिलना बेहद दुखद है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है.”
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Delimitation : लोकसभा चुनाव 2029 में सीटों की संख्या बढ़ने से डर क्यों रहे हैं एमके स्टालिन?
बर्बरता के साथ गला घोंटकर हत्या की गई : बीवी श्रीनिवास
कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास ने एक्स पर लिखा–बेहद दुखद खबर…युवा कांग्रेस में मेरे कार्यकाल के दौरान छोटी बहन हिमानी नरवाल रोहतक ग्रामीण की जिला उपाध्यक्ष थी, चाहे भारत जोड़ो यात्रा हो या फिर संगठन का कोई कार्यक्रम, हिमानी ने हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई. आज रोहतक में हिमानी का शव एक सूटकेस में मिला, बर्बरता के साथ गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गयी. इस खबर पर यकीन कर पाना मुमकिन नहीं.. ॐ शांति..
बेहद दुखद खबर 🙏
— Srinivas BV (@srinivasiyc) March 1, 2025
युवा कांग्रेस में मेरे कार्यकाल के दौरान छोटी बहन @himani_narwal रोहतक ग्रामीण की जिला उपाध्यक्ष थी, चाहे भारत जोड़ो यात्रा हो या फिर संगठन का कोई कार्यक्रम, हिमानी ने हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई।
आज रोहतक में हिमानी का शव एक सूटकेस में मिला, बर्बरता के साथ गला… pic.twitter.com/uJHx6kdYM6
नगर निगम के लिए मतदान जारी
हरियाणा में सात नगर निगमों के महापौर और वार्ड पार्षदों के साथ-साथ कुछ अन्य नगर पालिकाओं के लिए रविवार सुबह मतदान जारी है. सात नगर निगमों- गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर- के महापौर और वार्ड सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इसके अलावा अंबाला और सोनीपत नगर निगमों के महापौर पद के लिए भी उपचुनाव हो रहे हैं. मतदान सुबह आठ बजे से जारी है जो शाम छह बजे तक चलेगा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी