Haryana News : भाजपा की जींद जिला कार्यकारिणी की बैठक के दौरान किसानों ने भारी पुलिस बंदोबस्त के बाद भी जमकर हंगामा किया. उन्होंने पोस्टर फाड़ डाले और जोरदार प्रदर्शन किया. उधर, हिसार में बैठक का विरोध कर रहे उग्र किसानों ने पुलिस के बैकेड़्स तोड़ डाले.
अब तक गुपचुप तरीके से बैठकें कर रही भाजपा ने शनिवार को एलानिया बैठक बुला ली थी. जिला कार्यकारिणी की यह बैठक जींद में कैथल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में होनी थी. हालांकि पहले से ही यहां पुलिस तैनात थी, लेकिन पुलिस की किसानों के आगे एक नहीं चली और किसानों ने पार्टी कार्यालय में लगा बैनर फाड़ दिया. करीब दो बजे किसान प्रदर्शन कर लौट गए. भाजपा नेताओं ने सात महीने में पहली बार मीटिंग की जानकारी सार्वजनिक की थी.
किसान नेता सतबीर बरसोला ने कहा कि भाजपा व जजपा के नेता किसानों को उकसाने के लिए जानबूझकर आए दिन कार्यक्रम कर रहे हैं. जबकि किसानों ने कार्यक्रमों के विरोध करने का एलान कर रखा है. भाजपा कार्यालय के बाहर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी. करीब 11 बजे किसानों ने फैसला लिया कि वे भाजपा कार्यालय पर जाकर प्रदर्शन करेंगे. इसके चलते पुलिस व खुफिया एजेंसियां और अधिक सतर्क हो गईं.
किसानों को रोकने के लिए कैथल रोड पर नरवाना बाईपास से ही तीन नाके लगाए गए थे, लेकिन किसान इनको तोड़ते हुए कार्यालय पर पहुंच गए. इस दौरान सबसे पहले एक युवक बैनर फाड़ने के लिए ऊपर चढ़ने लगा. हालांकि पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने बैनर फाड़ दिया. इसके बाद पुलिस व किसानों के बीच धक्कामुक्की हुई. किसानों ने कहा कि भाजपा व जजपा नेताओं का विरोध जारी रहेगा.
उधर, हिसार में भी शनिवार को भाजपा की जिला कार्यकारिणी की बैठक का किसानों ने विरोध किया. भाजपा के कार्यक्रम से गुस्साए किसानों ने ट्रैक्टर से बैरिकेड तोड़ दिए. किसान गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर झंडे लेकर डटे रहे. दोपहर लगभग डेढ़ बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ जीजेयू में पहुंचे. वे यूनिवर्सिटी के एक नम्बर गेट से अंदर गए. किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए. वहीं यमुनानगर में भाजपा की जिला स्तरीय बैठक के विरोध में किसानों ने जमकर हंगामा किया.
Posted By : Amitabh Kumar
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी