HD Revanna Arrest: यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना के पिता जेडी(एस) विधायक एचडी रेवन्ना को आज यानी शनिवार को हिरासत में ले लिया गया है. कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था. जिसके बाद एसआईटी ने उन्हें हिरासत में लिया है. बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल लोकसभा चुनाव में हासन से बीजेपी-जेडी(एस) गठबंधन के उम्मीदवार थे. यहां 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है. कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए थे. जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था.
#WATCH | Karnataka: An ambulance arrives at the CID office in Bengaluru. Detail awaited.
— ANI (@ANI) May 4, 2024
JD(S) leader HD Revanna has been taken into custody by SIT officials in connection with a kidnapping case registered against him at KR Nagar police station, in Bengaluru. pic.twitter.com/WbaQ15a4Dk
प्रज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने की कोशिश जारी
जेडी(एस) नेता एचडी रेवन्ना को बेंगलुरु के केआर नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ दर्ज अपहरण के मामले में एसआईटी अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया है. इसपर कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा है कि कानून ने अपना काम किया है. वहीं प्रज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने के सवाल पर उन्होंने का कि सरकार की कोशिशें जारी हैं.
#WATCH | Haveri: JD(S) leader HD Revanna taken into custody by SIT officials in connection with a kidnapping case registered against him at KR Nagar police station, in Bengaluru.
— ANI (@ANI) May 4, 2024
Karnataka Minister HK Patil says, "Law has taken proper course."
On the question of bringing… pic.twitter.com/z4o8Dsy7hj
प्रज्वल रेवन्ना पर लगे आरोपों को लेकर कोई पत्र नहीं मिला- विजयेंद्र
इधर, भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने शनिवार को उन दावों को खारिज कर दिया कि उन्हें हासन से जद(एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर लगाये गये यौन शोषण के आरोपों की जानकारी थी. उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे का मौजूदा लोकसभा चुनाव में दोनों पार्टियों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. विजयेंद्र ने कहा कि उन्हें अब तक आरोपों के संबंध में कोई पत्र नहीं मिला है और ऐसे दावों में कोई सच्चाई नहीं है. विजयेंद्र की यह टिप्पणी भाजपा नेता जी देवराज गौड़ा के बयान के बाद आई है. गौड़ा मई, 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रज्वल के पिता एच डी रेवन्ना के खिलाफ होलेनरासीपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार थे.
देवराज गौड़ा ने किया था दावा
देवराज गौड़ा ने दावा किया था कि उन्होंने दिसंबर, 2023 में विजयेंद्र को एक पत्र लिखा था. उन्होंने दावा किया था कि पत्र में उन्हें सांसद से संबंधित कथित आपत्तिजनक वीडियो क्लिप के बारे में बताया गया था और उन्हें हासन से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतारे जाने पर पार्टी के लिए असहज स्थिति उत्पन्न होने के बारे में चेतावनी दी गई थी. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की अध्यक्षता वाली जेडी(एस) पिछले साल सितंबर में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गई थी. कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए थे, जिसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था.
नहीं थी घटना की जानकारी- विजयेंद्र
वहीं मीडिया से बात करते हुए विजयेंद्र ने कहा कि यह दावा कि विजयेंद्र को घटना की जानकारी थी और इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मुझे पत्र लिखा गया था, सच नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे अब तक कोई पत्र नहीं मिला है. मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मैं कह रहा हूं कि यह दावा कि किसी ने मुझे पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी साझा की थी, सच्चाई से परे है. उन्होंने कहा कि अब तक मुझे पार्टी अध्यक्ष के रूप में ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है, यह मुझ तक नहीं पहुंचा है. उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मामले का लोकसभा चुनाव परिणामों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि मतदाता चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का रुख बिल्कुल स्पष्ट है, ऐसी घटनाओं और इसमें शामिल लोगों का भाजपा की ओर से किसी भी तरह से समर्थन करने का सवाल ही नहीं उठता. जिन लोगों ने गलत किया है उन्हें सजा मिलनी चाहिए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी