Health:दिल्ली में लगभग तीन दशक के बाद सत्ता में लौटी भाजपा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में जुट गयी है. महिलाओं हर महीने 2500 रुपये मुहैया कराने वाली महिला समृद्धि योजना को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. इस योजना के लिए सरकार की ओर से पात्रता तय कर दी गयी है. चुनाव के दौरान भाजपा की ओर होली और दिवाली पर महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर देने का वादा किया था. इस वादे को पूरा करने की दिशा में काम शुरू हो गया है. साथ ही यमुना की सफाई को लेकर भी व्यापक पैमाने पर काम किया जा रहा है.
अब दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ मिलने वाला है. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन को लेकर 18 मार्च को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने जा रही है. इस दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे. इस समझौते के बाद दिल्ली आयुष्मान योजना लागू करने वाला 35 वां राज्य बन जायेगा. दिल्ली में योजना लागू होने के बाद बाद सिर्फ पश्चिम बंगाल ही ऐसा राज्य बनेगा जहां यह योजना लागू नहीं है.
संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने में जुटी भाजपा
चुनाव के दौरान भाजपा ने पहले से चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने का वादा करने के साथ ही भाजपा ने चुनाव जीतने के बाद कई लोकलुभावन वादे किए थे. सरकार बनने के बाद ही भाजपा सरकार की ओर से संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. यह टीम योजना लागू करने की रूपरेखा तैयार कर रही है. दिल्ली विधानसभा के 24-26 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में पेश होने वाले बजट में सरकार योजनाओं को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करने से पहले हर वर्ग का फीडबैक हासिल कर रही है. दिल्ली के बजट में विकसित दिल्ली कैसे बनेगी, इसका रोडमैप देखने को मिल सकता है.
पिछली आप सरकार ने आयुष्मान योजना को लागू करने से इंकार करते हुए कहा था कि दिल्ली के लोगों के लिए इससे बेहतर योजना चलायी जा रही है. इसके खिलाफ अदालत में लंबी लड़ाई लड़ी गयी और सरकार बदलने के बाद दिल्ली सरकार से याचिका को वापस ले लिया.
आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को अस्पताल में भर्ती होने पर प्रति परिवार हर साल 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान मिलता है. भाजपा ने वादा किया है इस योजना के तहत दिल्ली के लोगों को पांच लाख रुपये का अतिरिक्त कवर दिल्ली सरकार मुहैया कराएगी.