Health: ‘वन हेल्थ’ मंडप व्यापार मेले में लोगों को कर रहा है आकर्षित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का स्वास्थ्य मंडप 'एक स्वास्थ्य' विषय लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. आधुनिक डिजिटल तकनीक के जरिये सभी आयु वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं और परस्पर संवाद से शिक्षा और मनोरंजन का मिला-जुला अनूठा अनुभव हासिल हो रहा है.

By Vinay Tiwari | November 19, 2024 7:11 PM
an image

Health: अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का स्वास्थ्य मंडप ‘एक स्वास्थ्य’ विषय लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. स्वास्थ्य मंडप शैक्षणिक और सूचना मुहैया करा रहा है, जिसमें आधुनिक डिजिटल तकनीक के जरिये से सभी आयु वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं और परस्पर संवाद से शिक्षा और मनोरंजन का मिला-जुला अनूठा अनुभव हासिल हो रहा है. इस मंडप बच्चों और वयस्कों सहित विविध प्रकार के दर्शकों को कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है.

यहां पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत बच्चों की ऊंचाई, वजन, शरीर द्रव्यमान सूचकांक (बीएमआई), दांत, आंख और कान की जांच की जा रही है, जबकि वयस्कों के लिए निःशुल्क हीमोग्लोबिन, रक्तचाप और शर्करा स्तर की जांच की व्यवस्था है. साथ ही एनीमिया मुक्त भारत, गैर-संचारी रोगों और मानसिक स्वास्थ्य के विषयों पर लगाए गए विभिन्न स्टाल पर आहार कार्यक्रम और मानसिक सेहत के संबंध में व्यक्तिगत परामर्श सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाना है मकसद


स्वास्थ्य मंडप में सबके लिए टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के स्टाल पर हाल ही में शुरू किए गए यूविन डिजिटल प्लेटफार्म के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है. स्टाल पर आने वाले माता-पिता और अभिभावकों को टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करने, ई-टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करने और टीकाकरण के अगले शेड्यूल के लिए एसएमएस अलर्ट हासिल करने के बारे में बताया जा रहा है. इसके अलावा टीबी, खाद्य सुरक्षा और मच्छरों, से होने वाले रोगों पर जानकारी देने वाले नुक्कड़ नाटकों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और जादू के शो का प्रदर्शन किया जा रहा है. मंडप में गेमिंग जोन भी बनाया गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

इसमें मानव शरीर रचना की पड़ताल और स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर प्रश्नोत्तरी जैसे वर्चुअल रियलिटी गेम शामिल हैं. ‘एक स्वास्थ्य’ मंडप रोगों के निवारण, उनके बारे में जागरूकता के प्रोत्साहन और उपचार से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की पहल है. स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के करीब लाने और सभी के लिए स्वस्थ जीवनशैली के विचार को प्रेरित करने के सरकार के मिशन को बढ़ावा देना है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version