देश के इस इलाके में मचा हड़कंप, 1 महीने में 18 लोगों को पड़ा दिल का दौरा

Heart Attack : कर्नाटक के हासन जिले में दिल का दौरा पड़ने के मामले बढ़े हैं. इसने लोगों और सरकार को टेंशन में डाल दिया है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए और मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने जानें क्या कहा मामले को लेकर?

By Amitabh Kumar | July 1, 2025 12:33 PM
an image

Heart Attack : कर्नाटक के हासन जिले में दिल का दौरा पड़ने के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. इसके बाद सरकार हरकत में आ गई. इन मामलों की जांच राज्य सरकार करेगी. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने इस बात की जानकारी दी. राव ने हासन जिले में दिल का दौरा पड़ने के बढ़ते मामलों की जांच के लिए विशेषज्ञों से एक अध्ययन करवाने का आदेश दिया है.

मंत्री दिनेश गुंडू राव ने क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि हासन जिले में एक माह के भीतर दिल का दौरा पड़ने के आए 18 मामलों को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहले ही विभाग के अधिकारियों को ‘जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च’ के निदेशक के नेतृत्व में दिल का दौरा पड़ने के बढ़ते मामलों की विशेषज्ञों द्वारा जांच करवाने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.’’

बदलती जीवनशैली, खानपान की वजह से दिल का दौरा

राव के अनुसार राज्य सरकार ने  दिल का दौरा के मामलों को रोकने के लिए ‘पुनीत राजकुमार हृदय ज्योति’ योजना शुरू की है. लेकिन, हाल में युवाओं में दिल का दौरा पड़ने के बढ़ते मामलों पर गहराई से स्टडी करने की जरूरत है. हालांकि, बदलती जीवनशैली, खानपान और नॉन कम्यूनिकल डिजीज को दिल की समस्याओं का कारण माना जाता है, लेकिन हासन में सामने आए मामलों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इसका समाधान तलाशने के लिए, विशेषज्ञों की एक टीम को शोध करने और 10 दिन के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version