Heat Wave Alert: देशभर में मौसम बदल रहा है. सर्दी और बारिश के बाद कई राज्यों में हीट वेव का प्रकोप दिख सकता है. मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. हीट वेव का सबसे ज्यादा असर गुजरात में दिखेगा. आईएमडी ने अभी से ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुजरात के 10 जिलों में अगले एक दो दिनों में हीट वेव का असर दिख सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ सकती है.
10 जिलों में भयंकर गर्मी के साथ हीट वेव का असर
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि गुजरात के 10 जिलों में अधिकतम तापमान अगले 4 दिनों में 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक राजकोट में 41.1 डिग्री सेल्सियस, भुज में 40.4 डिग्री सेल्सियस, गांधीनगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान तापमान रहेगा. इसके अलावा अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर, राजकोट समेत 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Observed Maximum Temperature recorded over Gujarat upto 0830 IST of today, 10.03.2025#IMD #WeatherUpdate #weatherforecast #mausam #gujarat #heatwave #Maximumtemperature @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts@InfoGujarat @IMDAHMEDABAD pic.twitter.com/JbSGisceYQ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 10, 2025
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न
मौसम विभाग के मुताबिक हीटवेव का जो स्पेल है वह गुजरात में 10 से 12 मार्च के बीच में जारी रहेगा. गुजरात के अलावा वेस्ट राजस्थान में 11 से 12 विदर्भ में हीट वेब का असर दिखाई देगा. 11 से 13 मार्च के बीच ओडिशा में भी हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.
राज्य | हीट वेव |
गुजरात | 10 से 12 मार्च |
राजस्थान | 11 और 12 मार्च |
विदर्भ | 11 से 13 मार्च |
ओडिशा | 13 और 14 मार्च |
अरुणाचल प्रदेश | 10 से 16 मार्च |
कई इलाकों में बढ़ेगा तापमान
- मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन चार दिनों में नॉर्थ वेस्ट इंडिया के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री
सेल्सियस का इजाफा हो सकती है. हालांकि उसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. - मध्य भारत में अगले तीन दिनों के अंदर अधिकतम तापमान में 2 से तीन डिग्री की क्रमिक वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि उसके बाद मौस में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है.
- पूर्वी भारत में अगले 5 दिनों के अंदर अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.
- महाराष्ट्र और तेलंगाना में अधिकतम तापमान में 2 से डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि हो सकती है.
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
कई राज्यों में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है. आईएमडी ने कहा है कि पानी पीते रहें. चेहरे और हाथ-पैर को कपड़ों से कवर कर घर से बाहर निकले, सीधी धूप से बचें. 12 से 4 बजे तक घर में ही रहने की कोशिश करें. बेवजह घर से बाहर निकलने से बचे. इसके अलावा आईएमडी ने कहा कि बच्चों और पालतू जानवरों को गाड़ी में लॉक न करें.
Escape the Heat
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 10, 2025
Do's and Don'ts for Heatwave#Heatwave #imd #weatherupdate #impact @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts @NDRFHQ pic.twitter.com/luaA5Bmqjz
मुंबई में हीट वेव के दिख सकता है असर
हीटवेव का असर मुंबई में दिख सकता है. क्षेत्रीय मौसम विभाग ने हीट वेव का पूर्वानुमान जताया है. विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन में कई इलाकों में गर्मी का पारा चढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी