Heat Wave Alert: राजस्थान में प्रचंड गर्मी, लू और धूल भरी आंधी चलने का अनुमान, IMD अलर्ट

Heat Wave Alert: देश के कई राज्यों में गर्मी के दिन में मौसम खुशनुमा हो चुका है. बारिश और आंधी-तूफान का दौर जारी है. इस बीच राजस्थान में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. IMD ने राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी का अनुमान लगाया है.

By ArbindKumar Mishra | April 19, 2025 2:51 PM
an image

Heat Wave Alert: राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभागों, शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. दिन के दौरान मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर और चूरू में 45.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.6 डिग्री और 5.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

धूल भरी आंधी चलने की संभावना

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य के जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, कोटा संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर लू चलने का अनुमान है और जोधपुर तथा बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज सतही हवाएं/धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि राज्य में कुछ स्थानों पर लू और कुछ स्थानों पर उष्ण रात दर्ज की गई.

कुछ हिस्सों में हुई बारिश

राज्य के बीकानेर संभाग में धूल भरी आंधी चली और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. राज्य में सबसे अधिक न्यूनतम तापमान प्रतापगढ़ में 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version