Heat Wave Alert: राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई राज्योंं में गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heat Wave Alert: देशभर में मौसम फिर से करवट लेने लगा है. देश के कई राज्यों में हीटवेब का अलर्ट जारी किया है. राजस्थान सहित मध्यप्रदेश में गर्मी पड़ने के आसार है. मानसून के करीब आने के साथ-साथ बिहार सहित आसपास के इलाकों में गर्मी अधिक पड़ने लगी है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 8, 2025 12:36 PM
an image

Heat Wave Alert: देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की समय से पहले दस्तक के बाद जहां कई राज्यों में झमाझम बारिश हुई थी. वहीं अब बारिश का दौर थम गया है और उत्तर भारत के कई हिस्से भीषण गर्मी की चपेट में हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, फिलहाल मौसम सामान्य बना रहेगा और कई राज्यों में गर्मी और लू से राहत मिलने की संभावना नहीं है.

दिल्ली-NCR में तापमान 40 डिग्री के पार

राजधानी दिल्ली में मानसूनी बारिश के बाद अब गर्मी ने दोबारा जोर पकड़ लिया है. आज मौसम साफ रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 14 जून तक तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर ही रह सकता है.

राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश में हीटवेव का कहर

पश्चिमी राजस्थान में 8-11 जून तक हीटवेव चलने का अनुमान है. पंजाब-हरियाणा में 9-11 जून तक भीषण गर्मी पड़ सकती है. उत्तर मध्य प्रदेश में 9-10 जून को लू चल सकती है. इन राज्यों में नागरिकों को धूप से बचने और हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी गई है.

उत्तर प्रदेश में लू के थपेड़े लोगों को बरसात की इंतजार

यूपी में दिन के वक्त तेज धूप और गर्म हवाओं का असर रहेगा. 11 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. 9 से 11 जून के बीच बुंदेलखंड, विंध्य और आसपास के क्षेत्रों में लू चल सकती है. 11 जून के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में पुरवा हवाएं सक्रिय होंगी और बारिश की शुरुआत हो सकती है.

मेघ गर्जन के साथ रांची में हो सकती है बारिश

रांची के मौसम केंद्र के मौसम पूर्वानुमान विभाग ने हालांकि, कोई मौसम चेतावनी जारी नहीं की है. कहा है कि रांची में आंशिक बादल छाये रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ वर्षा की संभावना है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version