Heat Wave Alert: गर्मी का हाहाकार जारी, दिल्ली समेत कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री पार

Heat Wave Alert: देश के उत्तरी-पश्चिमी हिस्सों में भीषण गर्मी ने कहर बरपा रखा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है. IMD ने हीटवेव के चलते कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 12, 2025 6:44 AM
an image

Heat Wave Alert: देश के उत्तरी और पश्चिमी भागों में इस समय भीषण गर्मी का कहर जारी है. कई राज्यों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. खासकर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में गर्मी ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. वहीं दक्षिण भारत में बंगाल की खाड़ी में बना मानसूनी सिस्टम बारिश की दस्तक देने वाला है, जिससे वहां मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है.

उत्तर भारत जल रहा, हीटवेव से हाहाकार

राजस्थान के श्रीगंगानगर में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. दिल्ली-एनसीआर में भी गर्मी चरम पर है. दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है और लोग घरों में दुबके रहते हैं. कूलर और पंखे भी गर्म हवाओं के सामने बेअसर हो चुके हैं. इसी के मद्देनज़र मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में रेड अलर्ट जारी किया है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 2-3 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी की यही स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है, जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

दक्षिण भारत में मानसून की दस्तक, भारी बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. बंगाल की खाड़ी और दक्षिण ओडिशा से लेकर उत्तर आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) सक्रिय हो गया है. IMD के मुताबिक, यह सर्कुलेशन 12 जून को तट से टकराएगा, जिससे दक्षिण भारत के कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.

13 जून को विशेष रूप से कोंकण, गोवा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, कर्नाटक के तटीय भागों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि केरल में बारिश थोड़ी कम हो सकती है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version