Heat Wave: IMD ने दिल्ली के लिए जारी किया येलो अलर्ट, अगले तीन ऐसा रहेगा मौसम, उत्तर भारत में लू का प्रकोप

Heat Wave: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक दिल्ली में लू चलने की संभावना जताई गई है. आईएमडी के अनुसार 7 और 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.

By ArbindKumar Mishra | April 6, 2025 4:20 PM
an image

Heat Wave: भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव के अनुसार इस समय दिल्ली का तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. 7 अप्रैल को लू जैसी स्थिति बन सकती है. इसके बाद 8 से 10 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा, जिस कारण से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में तेज हवाएं और बारिश होने की संभावना जताई गई है.

न्यूनतम तापमान में औसत से 1.5 डिग्री कम

दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 1.5 डिग्री कम है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 43 प्रतिशत रही. भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है.

दिल्ली में एक्यूआई 198 के करीब

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 198 दर्ज किया गया जो कि ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच का एक्यूआई ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच का एक्यूआई ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच का एक्यूआई ‘खराब’, 301 से 400 के बीच का एक्यूआई ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच का एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version