Heavy Rain Alert : 18 से  20 अप्रैल तक होगी भारी बारिश, आंधी-तूफान का भी आया अलर्ट

Heavy Rain Alert : हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार और यूपी में भी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. झारखंड में भी बारिश के आसार हैं.

By Amitabh Kumar | April 17, 2025 1:36 PM
an image

Heavy Rain Alert : हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली. आंधी और ओलावृष्टि की वजह से पेड़ उखड़ गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई. मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को कुछ क्षेत्रों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल-स्पीति जिलों में भारी बारिश और तूफान की संभावना व्यक्त की गई है. विभाग ने कहा कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 अप्रैल को कई स्थानों पर जबकि 21 और 22 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बारिश और आंधी की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को तराई के क्षेत्रों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और वज्रपात की आशंका विभाग ने व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 और 19 अप्रैल को पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात और हल्की बारिश हो सकती है.

बिहार में होगी बरिश

मौसम विभाग  ने 17 अप्रैल को बिहार के कई जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है. बिहार के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में 20 अप्रैल तक तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. विभाग के अनुसार, बिहार के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में 20 अप्रैल तक मौसम बदला रहेगा. कई जगहों पर भारी बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

झारखंड में बारिश के  आसार

झारखंड में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड में 22 अप्रैल तक मौसम में बदलाव नजर आएगा. इस दौरान झमाझम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने 20 अप्रैल तक के लिए अलर्ट जारी किया है. इस दौरान आंधी-तूफान और गरज के साथ वज्रपात भी संभावना व्यक्त की गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version