Heavy Rain Alert: इन दो राज्यों में 18 और 19 जून को होगी तबाही की बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Heavy Rain Alert: पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि असम और मेघालय में  18 और 19 जून को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | June 17, 2025 9:22 PM
an image

Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में मानसून की दस्तक हो गई है. झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि पूर्वोत्तर भारत के दो राज्यों में 18 और 19 जून को भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान गरज-चमक के साथ गड़गड़ाहट और अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने कहा है कि असम और मेघालय में अगले दो दिनों में बिजली चमकने और गड़गड़ाहट के साथ-साथ बहुक ज्यादा बारिश हो सकती है.

रेड अलर्ट जारी

गृह मंत्रालय ने असम और मेघालय दोनों राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. गृह मंत्रालय ने दोनों राज्य सरकारों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है. अलर्ट में बताया गया है कि बुधवार और गुरुवार को रेड अलर्ट लागू रहेगा, जबकि शुक्रवार को दोनों राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक विज्ञप्ति जारी कर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दी चेतावनी

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि मौसम के पैटर्न से जाहिर हो रहा है कि आगामी दिनों में राज्य के विभिन्न जिलों के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट में कहा गया है कि पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि मेघालय में  18 और 19 जून को अत्यंत भारी बारिश हो सकती है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version