तबाही वाला तूफान! 24 घंटों में भयंकर बारिश, 28 अप्रैल से 1 मई तक चलेगी आंधी गिरेंगे ओले

Heavy Rain Alert: देशभर में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम की करवट के कारण कई राज्यों में मूसलाधार बारिश और तेज हवा का दौर जारी है. IMD का अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक 20 से ज्यादा राज्यों में मौसम आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार चलेगी. कई इलाकों के लिए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

By Pritish Sahay | April 28, 2025 4:22 PM
feature

Heavy Rain Alert: देश के 23 राज्यों में एक बार फिर आंधी-तूफान और भयंकर बारिश का दौर शुरू होने वाला है. आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि एक बार फिर मौसम जबरदस्त करवट लेगा. आईएमडी ने पूर्वानुमान जाहिर किया है कि 23 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ भीषण बारिश हो सकती है. कई इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी ने जारी कर दी है. आईएमडी ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.

28 अप्रैल से 1 मई तक बिजली-बारिश का दौर

मौसम विभाग के मुताबिक 28 अप्रैल 2025 तक पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. पूवी और आसपास के मध्य भारत में 28 अप्रैल से लेकर 1 मई तक गरज, बिजली, ओलावृष्टि, तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. असम, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाके, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों पर बारिश होगी. कई इलाकों में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदलेगा मौसम

आईएमडी के मुताबिक एक नये पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम का मिजाज बदला है. इसके कारण देश के कई राज्यों में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवा भी चलने की प्रबल संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में दिखाई दे रहा है. अगले पांच दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तराखंड बंगाल, बिहार, झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के साथ आंधी आ सकती है.

देशभर का मौसमी सिस्टम

आईएमडी के मुताबिक उत्तरी बांग्लादेश और पूर्वोत्तर असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके अलावा मध्य छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक एक उत्तर-दक्षिणी ट्रफ लाइन बनी हुई है. इसके कारण पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों तक गरज चमक के साथ आंधी चलेगी. भयंकर बारिश का भी मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जाहिर किया है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम समेत कई अन्य राज्यों में आफत की बारिश हो सकती है. 40 से 50 किमी से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी

उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. दिल्ली में रविवार को भीषण गर्मी महसूस की गई. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.4 डिग्री अधिक है. आईएमडी के मुताबिक यह 25 अप्रैल 2019 के बाद से दिल्ली में रात का सबसे अधिक तापमान है. दिल्ली में 25 अप्रैल 2019 को यह 28 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.

आगामी दिनों में बढ़ सकता है अधिकतम तापमान

राजस्थान में आगामी दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक जोधपुर में लू चलने की संभावना है. 28 और 29 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव के कारण रातें गर्म रहने की संभावना है. 29 से 30 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मई के पहले सप्ताह में आंधी, तूफान और बारिश की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version