इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश, IMD का हाई अलर्ट
Heavy Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले 5 दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में आंधी और तूफान आ सकते हैं. IMD ने अलर्ट जारी किया है.
By Neha Kumari | May 20, 2025 3:42 PM
Heavy Rain Alert: देश में मौसम का मिजाज लगातार बदलता नजर आ रहा है. इसे देखते हुए भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले 5 दिनों तक देश के विभिन्न राज्यों में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान आंधी-तूफान आने की भी संभावनाएं हैं. आइए जानते हैं कि देश के विभिन्न राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
दक्षिण भारत में मौसम का हाल
केरल और कर्नाटक में 20 से 25 मई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि तमिलनाडु में 20 मई को भारी वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 20 मई को भारी वर्षा होने की संभावना है.
पश्चिम भारत में मौसम ने बदली करवट
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि महाराष्ट्र में 20 से 23 मई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
गुजरात में 22 से 24 मई के दौरान हल्की वर्षा होने की संभावना है.
पूर्व और मध्य भारत का मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 से 21 मई के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
वहीं बिहार में 20 से 21 मई के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है.
झारखंड में 20 मई को भारी वर्षा होने की संभावना है.
उत्तर-पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 20 मई को आंधी और बिजली के साथ वर्षा होने की संभावना है.
उत्तराखंड में 20, 23 और 25 मई के दौरान आंधी और बिजली के साथ वर्षा होने की संभावना है.