Heavy Rain Alert: 7 दिनों तक भारी बारिश की वॉर्निंग, मौसम विभाग का अलर्ट

Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून की बारिश हो रही है. राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दो-तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश दर्ज देखने को मिल सकती है. एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान विभाग ने जाहिर किया है. मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह राजस्थान के कई इलाको में बारिश हो सकती है.

By Pritish Sahay | July 3, 2025 9:42 PM
an image

Heavy Rain Alert : राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है. बीते चौबीस घंटे में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने कई इलाकों में आने वाले दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

विभाग के बताया कि पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर इस पूरे सप्ताह जारी रह सकता है.

आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी दो-तीन दिन हल्की से मध्यम बारिश दर्ज देखने को मिल सकती है, एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह राजस्थान के कई इलाको में बारिश हो सकती है. बीते 24 घंटे में चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी में सबसे अधिक 320 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई.

लगातार और भारी बारिश से कई जगह जनजीवन प्रभावित हुआ है. विभाग के अनुसार बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में राजस्थान के लगभग सभी हिस्सों में बारिश हुई. कई जगह भारी से अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने बताया कि भीलवाड़ा में 20 सेंटीमीटर, चित्तौड़गढ़ के गंगरार में 16 सेंटीमीटर, अजमेर के जावरा में 13 सेंटीमीटर, प्रतापगढ़ के अरनोद में 12 सेंटीमीटर, बांसवाड़ा के घाटोल में 10 सेंटीमीटर, कोटा में सात सेंटीमीटर बारिश हुई.

इसके अलावा डूंगरपुर, झालावाड़, राजसमंद, सवाई माधोपुर जिले में कई जगह पांच सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई. लगातार भारी बारिश से पूर्वी राजस्थान में कई जगह शहरों-कस्बों में निचले स्थानों पर जलभराव देखने को मिला जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.

उत्तर भारत के कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच से छह दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बहुत भारी स्तर की बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version