बारिश कोहराम जारी, इन 10 राज्यों के लिए अलर्ट मौसम विभाग का भारी अलर्ट

Heavy Rain Alert: देशभर में भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है और उत्तराखंड सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में शामिल है. राज्य के 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग पर लैंडस्लाइड के चलते कई रास्ते बंद हो गए हैं. SDRF और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है.

By Ayush Raj Dwivedi | July 1, 2025 8:13 AM
an image

Heavy Rain Alert: देशभर में मॉनसून ने कहर बरपा रखा है. उत्तर भारत से लेकर पश्चिम और पूर्वी राज्यों तक भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश और लैंडस्लाइड का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली-NCR, पंजाब और राजस्थान में मानसून का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है.

उत्तराखंड के 9 जिलों में रेड अलर्ट, गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग बंद

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है. गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर लगातार लैंडस्लाइड हो रही है जिससे नेशनल हाईवे के कई हिस्से बंद हो गए हैं। SDRF ने गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ऋषिकेश में लोगों को अलर्ट किया है. देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में नदियां उफान पर, सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में भी बारिश ने भारी नुकसान पहुंचाया है। मंडी, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा सहित कई इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. ब्यास नदी उफान पर है और सड़कों पर मलबा आने से आवाजाही प्रभावित हो रही है. 1 जुलाई से 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना के चलते प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति

1 जुलाई को पश्चिमी यूपी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, महोबा जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. पूर्वी यूपी के प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर समेत 20 से अधिक जिलों में भी IMD ने चेतावनी जारी की है.

दिल्ली-NCR और राजस्थान में बादल छाए, बिजली के साथ बारिश के आसार

दिल्ली-NCR में भी 2 जुलाई से 5 जुलाई तक बादल छाए रहने और आंधी-बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं राजस्थान में भी मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version