Heavy Rain Alert: अगले 4 दिन भारी बारिश, आंधी और बर्फबारी का अलर्ट, होली के दिन इन राज्यों में बरसेंगे बादल

Heavy Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग की ओर से 11 से लेकर 14 मार्च तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और बर्फबारी की चेतावनी जारी किया गया है.

By Aman Kumar Pandey | March 12, 2025 7:50 AM
an image

Heavy Rain Alert: देश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की दस्तक के कारण कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 14 मार्च तक रह सकता है, जिससे कई क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और अन्य कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा, दिल्ली में भी आने वाले दिनों में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.

दिल्ली के मौसम के बारे में बात करें तो आने वाले दिनों में वहां हल्की गर्मी महसूस की जा सकती है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास अधिकतम तापमान बना रहेगा. 11 और 12 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. इसके अलावा, 14 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है, जिसके बाद 15 मार्च से गर्मी के फिर से बढ़ने के आसार हैं.

राजस्थान के मौसम में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है. राजस्थान में होली के आसपास बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम केंद्र ने बताया है कि 13 से 15 मार्च के बीच राजस्थान के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. विशेष रूप से 14 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार हैं.

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में पश्चिमी ईरान और आसपास के क्षेत्रों में 3.1 से 9.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. यह सिस्टम पूर्व की ओर बढ़ेगा और 10 से 12 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर बांग्लादेश के ऊपर एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण भी बना हुआ है, जिससे देश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 9 से 14 मार्च तक बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 10 मार्च को कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. आने वाले 24 घंटों के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा, उत्तर पंजाब, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश हो सकती है.

दक्षिण भारत में भी बारिश के आसार हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तमिलनाडु में 11 और 12 मार्च को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, केरल और लक्षद्वीप में भी 11 और 12 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. इस प्रकार, आगामी दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं का मिश्रित प्रभाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के आरा में तनिष्क शोरूम लूट की पूरी कहानी, ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने 25 मिनट में लूटे 25 करोड़ के गहने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version