Heavy Rain Alert: 21,22,23,24,25 और 26 जुलाई को होगी भारी बारिश, आ गया IMD का अलर्ट
Heavy Rain Alert : 20 से 26 जुलाई के बीच कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में अगले 6-7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
By Amitabh Kumar | July 21, 2025 12:58 PM
Heavy Rain Alert: 20 से 26 जुलाई के बीच कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में 20 से 26 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 से 24 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है. वहीं 23 जुलाई से तटीय ओडिशा में बारिश में तेजी आ सकती है. केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में अगले 6-7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रह सकती है.
उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार
उत्तराखंड में 20 से 22 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश में 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. पंजाब, जम्मू-कश्मीर में 21 से 24 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 और 21 जुलाई को और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई को बारिश के आसार हैं. पश्चिमी राजस्थान में 20 जुलाई को, पूर्वी राजस्थान में 22 और 26 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है. हरियाणा में 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है.
बिहार के अलावा इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना
23 से 25 जुलाई के बीच विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश के आसार हैं. 21 से 22 जुलाई तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में, 21 से 25 जुलाई तक विदर्भ और छत्तीसगढ़ में, 23 से 26 जुलाई तक मध्य प्रदेश, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में, 21 से 26 जुलाई तक ओडिशा में, 24 से 26 जुलाई के बीच बिहार में भी भारी बारिश की संभावना है.
21 से 26 जुलाई के बीच कोंकण और गोवा तथा मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. 21 जुलाई को मराठवाड़ा में भारी बारिश की संभावना है. अगले 5 दिनों तक इन क्षेत्रों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.