मध्य भारत में भी बारिश के संकेत
4 से 7 जून के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
हिमाचल में बर्फबारी ने टूरिज्म को दी रफ्तार
जहां एक ओर पूर्वोत्तर बारिश से बेहाल है, वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी ने सैलानियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. रोहतांग पास में हुई बर्फबारी के बाद वहां पहुंचे लोग बर्फ में खूब मस्ती कर रहे हैं. बर्फबारी के कारण आने वाले दिनों में पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ने की उम्मीद है.
दिल्ली में येलो अलर्ट, कुछ इलाकों में हल्की बारिश
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है और इसके चलते ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। बुधवार को 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी और बारिश होने की संभावना है. जाफरपुर, नजफगढ़ और आईजीआई एयरपोर्ट जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश में भी बारिश का येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश और आंधी का अनुमान जताया गया है. बांदा, चित्रकूट, बलिया, प्रयागराज, फतेहपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को तेज हवाओं और हल्की बारिश के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.