Heavy Rain Alert: पूर्वोत्तर से लेकर उत्तर तक बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Alert: असम, मणिपुर सहित पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. असम के 22 जिलों में 5.5 लाख से अधिक लोग बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि इंफाल घाटी में मूसलधार बारिश के चलते हालात और बिगड़ गए हैं. सेना राहत और बचाव कार्यों में युद्धस्तर पर जुटी है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 4, 2025 10:20 AM
feature

Heavy Rain Alert: देश के पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. असम के 22 जिलों में अब तक 5.5 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. वहीं मणिपुर के इंफाल घाटी और आसपास के इलाके मूसलधार बारिश के कारण बेहाल हैं. हालात इतने गंभीर हैं कि भारतीय सेना युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है.

मध्य भारत में भी बारिश के संकेत

4 से 7 जून के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

हिमाचल में बर्फबारी ने टूरिज्म को दी रफ्तार

जहां एक ओर पूर्वोत्तर बारिश से बेहाल है, वहीं हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी ने सैलानियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. रोहतांग पास में हुई बर्फबारी के बाद वहां पहुंचे लोग बर्फ में खूब मस्ती कर रहे हैं. बर्फबारी के कारण आने वाले दिनों में पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ने की उम्मीद है.

दिल्ली में येलो अलर्ट, कुछ इलाकों में हल्की बारिश

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है और इसके चलते ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है। बुधवार को 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से आंधी और बारिश होने की संभावना है. जाफरपुर, नजफगढ़ और आईजीआई एयरपोर्ट जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं.

उत्तर प्रदेश में भी बारिश का येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज बारिश और आंधी का अनुमान जताया गया है. बांदा, चित्रकूट, बलिया, प्रयागराज, फतेहपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को तेज हवाओं और हल्की बारिश के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version