2-3 जून को भीषण बारिश की चेतावनी, आंधी-तूफान की वॉर्निंग, IMD का हाई अलर्ट
Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसमी गतिविधियों को कारण पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत, पूर्वी भारत समेत कई और इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक 2 जून से 4 जून तक पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
By Pritish Sahay | June 2, 2025 1:15 PM
Heavy Rain Alert: 2 और 3 जून को देश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने भीषण बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने अनुमान जाहिर किया है कि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मणिपुर और मिजोरम में आगामी दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. भारत मौसम विभाग के मुताबिक 2 और 3 जून को पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. अगले 3 से 4 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत में भी गरज और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा केरल, तटीय कर्नाटक और कोंकण व गोवा में 3 जून तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
दो दिनों में इस राज्यों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक असम और मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
अरुणाचल प्रदेश और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
केरल और माहे, तटीय कर्नाटक, नागालैंड, गोवा और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, पंजाब और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, असम और मेघालय, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
अरुणाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल तथा विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तूफान आने की संभावना है.
Multi Hazard Warning (01.06.2025)
Heavy to Very Heavy Rainfall with isolated Extremely Heavy Rainfall very likely at isolated places over Assam & Meghalaya and Manipur, Mizoram and Tripura.
Heavy to Very Heavy Rainfall very likely at isolated places over Arunachal Pradesh and… pic.twitter.com/rV5HAJmekG
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 1, 2025
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश
देश के कई हिस्सों में आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि कई राज्यों में 2 जून से लेकर 4 जून तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक…
पूर्वोत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम (Weather Forecast)
भारत मौसम विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक पूर्वोत्तर भारत में कई राज्यों में 2 जून से लेकर 4 जून तक हल्की से लेकर मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है.
दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत का मौसम (Heavy Rain Alert)
2 जून से 4 जून तक केरल, माहे और कर्नाटक में कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी भारी बारिश होने की भी संभावना है.
इन जगहों पर आगामी दिनों में गरज-चमक और 40 से 50 किमी प्रति घंटा की गति की हवा भी चल सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत का मौसम (Weather Alert)
आईएमडी के मुताबिक 2 जून से 4 जून तक जम्मू-कश्मीर,लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में छिटपुट से मध्यम बारिश और गरज-चमक और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है.
पश्चिम भारत का मौसम
2 से 3 जून तक कोंकण और गोवा में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.