Heavy Rain Alert: पिछले कुछ दिनों से देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. कहीं तेज धूप तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. खासकर उत्तर भारत में हाल ही में हुई बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि, इसके बाद से लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है और आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई जा रही है. मार्च का महीना अभी आधा ही बीता है, लेकिन गर्मी का एहसास मई और जून जैसा होने लगा है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में तापमान में और बढ़ोतरी होने वाली है, जिससे आने वाले दिनों में हीटवेव की स्थिति बन सकती है.
Nowcast Warning for Kerala
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 17, 2025
Date/Time of Issue : 17.03.2025/1700 Hrs IST
Valid Upto: 1900 Hrs IST
Red Warning :
Moderate rain: 5-15 mm/hr Moderate Thunderstorms with maximum surface wind speed between 41-61 kmph (In gusts)
Orange Warning :
Light Thunderstorms with maximum… pic.twitter.com/wMr2K8aryf
IMD ने दी चेतावनी, अगले 4-5 दिन बढ़ेगा तापमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आने वाले 4 से 5 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है. इस समय दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मार्च के अंत तक यह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रविवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया कि अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड किया गया.
Heatwave Warning from 17th to 19th March, 2025#IMD #WeatherUpdate #weatherforecast #mausam #heatwave #heat@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/BysoBIQBFC
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 17, 2025
दिल्ली का तापमान और वायु गुणवत्ता में सुधार
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत से घटकर 42 प्रतिशत तक पहुंच गया. सोमवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वहीं, न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले तीन वर्षों में 1 जनवरी से 15 मार्च के बीच की सबसे स्वच्छ हवा इस बार दर्ज की गई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 85 तक दर्ज किया गया, जबकि रविवार को यह 99 पर पहुंच गया था.
पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम का मिजाज
हाल ही में हुए मौसम बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है, जिसने उत्तर भारत में भारी बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू किया. होली के मौके पर हुई झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आई और मौसम खुशनुमा हो गया. लेकिन इसके बाद से लगातार तेज धूप और गर्म हवाएं चलने लगी हैं, जिससे तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, तेज हवाओं और बारिश की संभावना
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में हल्की बारिश और तेज हवाओं का दौर जारी रह सकता है. इस दौरान मौसम में नमी बनी रहने के बावजूद दिन का तापमान बढ़ सकता है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन से उत्तर-पूर्व में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की चेतावनी जारी की है. इसके चलते अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, असम, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक तेज बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि इन राज्यों में भारी बारिश और तूफान से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना ( Rain Alert)
IMD ने अपने ताजा अपडेट में देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. दार्जिलिंग, सिक्किम, तटीय और आंतरिक कर्नाटक, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इसके अलावा, पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: गाजा में तबाही! इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कई लोगों की मौत
हीटवेव का अलर्ट, कई राज्यों में भीषण गर्मी की चेतावनी
मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर भी अलर्ट जारी किया है. ओडिशा, झारखंड, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में इन राज्यों में तापमान सामान्य से काफी अधिक हो सकता है, जिससे हीटवेव की स्थिति बन सकती है.
देशभर में मौसम का मिजाज (Weather Pattern is Constantly Changing Across The Country) लगातार बदल रहा है. उत्तर भारत में तेज धूप और गर्मी ने दस्तक दे दी है, जबकि पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश और तूफान का खतरा बना हुआ है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और गर्मी के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की चेतावनी दी है. आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बढ़ने की आशंका है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी