Heavy Rain Alert: देशभर में मानसून का असर अब विकराल रूप ले चुका है. कई राज्य बाढ़, भारी बारिश और लैंडस्लाइड की चपेट में हैं. हिमाचल प्रदेश से लेकर गुजरात तक जलसैलाब के हालात हैं. वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में वज्रपात और तेज बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई राज्यों के लिए भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल और उत्तराखंड में बाढ़ का खतरा
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. IMD ने इन दोनों राज्यों में बाढ़ और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
महाराष्ट्र में येलो अलर्ट, नदियां उफान पर
महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. बुलढाना जिले में कंचनगंगा नदी उफान पर है, जिससे मुंबई-नागपुर हाईवे पर पानी भर गया है. कारें, दुकानें और घर जलमग्न हो गए हैं. रायगढ़, मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
बिहार में ऑरेंज अलर्ट, वज्रपात का खतरा
बिहार में मॉनसून की सक्रियता के चलते बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, भागलपुर, पूर्णिया जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर न रहने की सलाह दी गई है.
राजस्थान में बारिश की शुरुआत
राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर, उदयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली-एनसीआर में धीमी मानसून की चाल
राजधानी दिल्ली में मानसून की चाल फिलहाल धीमी है, हालांकि मौसम विभाग ने 27 जून के लिए गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और वज्रपात का अलर्ट
यूपी में मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है, जिससे बारिश कम हो रही है. लेकिन IMD ने अगले 5 दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. देशभर में मॉनसून की सक्रियता के चलते कई राज्य गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग लगातार अलर्ट जारी कर रहा है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी