दिल्ली, बिहार,यूपी में पानी का तहलका, मौसम विभाग ने भारी से भारी बारिश का अलर्ट

Heavy Rain Alert: देशभर में मौसम अब कोहराम मचाना शुरु कर दिया है. कई राज्यों में बारिश से हाल बेहाल हुआ है. बिहार से लेकर झारखंड और दिल्ली से राजस्थान तक बारिश से बाढ़ के हालात बनने लगे हैं. आइए मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक क्या हालात रहेंगे जानते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | June 20, 2025 7:50 AM
an image

Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय हो चुका है और इसके चलते गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पिछले 24 घंटों में इन राज्यों के कई इलाकों में जलभराव और नदी-नालों के उफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने 20 से 25 जून तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना(IMD News)

आईएमडी के अनुसार, 20 से 25 जून तक हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम मानसून के 22 जून तक दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में पहुंचने की उम्मीद है.

इन राज्यों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी

आज गुजरात, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी उत्तर प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. वहीं 21 जून को पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है.

पूर्वोत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्र भी होंगे प्रभावित

20 से 25 जून तक गुजरात, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के हिस्सों में लगातार बारिश होगी. 22 से 24 जून के बीच उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, और अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत में आंधी, बिजली और भारी बारिश की स्थिति बनी रहेगी.

गुजरात और महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात

गुजरात और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. पुणे में भारी बारिश के चलते गणपति मंदिर के परिसर में पानी भर गया है. वहीं गुजरात के वलसाड में भारी बारिश के कारण वाघलधारा के पास खरेरा नदी में एक वैन बह गई. राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. आने वाले दिनों में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version