दिल्ली में येलो अलर्ट, मौसम हुआ खुशनुमा
दिल्ली में बीते दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 23 जून को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बारिश के साथ तेज हवाएं और बिजली कड़कने की भी चेतावनी दी गई है. अगले तीन दिन येलो अलर्ट के तहत रहेंगे, जिसके बाद मानसून की पूरी तरह से दस्तक हो सकती है.
उत्तर भारत में बारिश की तैयारी
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 से 26 जून के बीच उत्तर भारत के कई हिस्सों जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश के आसार हैं. इसके अलावा पहाड़ी राज्यों में भी भारी वर्षा और तेज हवाओं की संभावना है. चंडीगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी मौसम परिवर्तन की चेतावनी जारी की गई है.
पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में भी बरसेंगे बादल
पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में अगले 7 दिनों तक गरज-चमक और भारी बारिश की संभावना है. साथ ही दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में भी 23 से 28 जून तक बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान है. कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.