किन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी?
मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप और माहे जैसे दक्षिणी राज्यों में तेज बारिश के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
वहीं मध्य भारत और पूर्वी भारत में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल (उप-हिमालयी क्षेत्र और गंगा के मैदानी इलाके), बिहार, झारखंड, ओडिशा, सिक्किम जैसे राज्यों में भी गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है.
17 से 20 जून तक यहां रहेगी बारिश की संभावना
गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं इन क्षेत्रों में चल सकती हैं. 21-22 जून को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और मुजफ्फराबाद क्षेत्र में भी बारिश की संभावना है.
दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना हो गया है. मंगलवार और बुधवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 50-60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं भी चल सकती है.
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अलर्ट
मैदानी ही नहीं पहाड़ी राज्यों में भी मानसून का असर देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश में 20 जून के बाद भारी बारिश का अनुमान है और येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में भी छिटपुट बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.