Heavy Rain Alert: आधे भारत में आंधी-बारिश मचाएगी तांडव, IMD का अलर्ट, जानें अपने राज्य का मौसम

Heavy Rain Alert: देशभर में मई की शुरुआत के साथ ही तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था, लेकिन अब मौसम में बदलाव की संभावना ने राहत की उम्मीद जगाई है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर से दक्षिण भारत तक कई राज्यों में बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. इससे तापमान में गिरावट आने और लू से राहत मिलने की संभावना है. दिल्ली, यूपी, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत कई राज्यों में आज मौसम सुहावना रहने के आसार हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | May 6, 2025 8:09 AM
feature

Heavy Rain Alert: मई की शुरुआत के साथ देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी से परेशान लोगों को आज कुछ राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक कई राज्यों में आज मौसम करवट ले सकता है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित कई राज्यों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

इस बदलाव से तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है, जिससे लू जैसे हालातों में भी राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बादल गरजने और हल्की बर्फबारी की चेतावनी भी दी है. खासकर यात्रियों और किसानों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

उत्तर और पूर्व भारत में बारिश का असर

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आज 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इससे गर्मी से जूझ रही जनता को राहत मिलने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में भी बदलेगा मौसम

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. जिससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.

मुंबई और दक्षिण भारत में सुहावना मौसम

महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों और मुंबई में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, कर्नाटक, विशेष रूप से बेंगलुरु सहित दक्षिण भारत के कई हिस्सों में मौसम सुहावना बना रह सकता है.

यह भी पढ़ें.. India Pakistan Conflict : समुद्र के अंदर दुश्मनों का काल बनेगी नौसेना, वीडियो में देखें कैसे

यह भी पढ़ें.. India Pakistan War: 7 मई को देशभर में बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, केंद्र ने राज्यों को मॉक ड्रिल का दिया निर्देश

यह भी पढ़ें.. पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे राहुल गांधी, CJI संजीव खन्ना भी थे मौजूद, क्या है मामला?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version