मौत बनकर आई बारिश! हिमाचल समेत इन राज्यों में मानसून मचाएगा तांडव

Heavy Rain Alert: उत्तर भारत में मॉनसून सक्रिय हो चुका है और दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. यूपी-बिहार में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा जताया गया है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

By Ayush Raj Dwivedi | July 7, 2025 7:41 AM
an image

Heavy Rain Alert: उत्तर भारत में मॉनसून सक्रिय हो चुका है और सोमवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश ने जहां लोगों को उमस से राहत दी, वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. देर रात से छाए बादलों और तेज़ बिजली की गड़गड़ाहट के बीच मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

यूपी-बिहार में बिजली गिरने का खतरा, भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश और बिहार में आज और कल (7 और 8 जुलाई) गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। यूपी के कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है. वहीं बिहार के भागलपुर, बांका, मुंगेर, पटना, बक्सर, भोजपुर और रोहतास जैसे जिलों में आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों की नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है.

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट, लैंडस्लाइड का खतरा

उत्तराखंड के देहरादून, रुद्रप्रयाग समेत चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं. सोमवार सुबह रुद्रप्रयाग में बारिश दर्ज की गई, जिससे कई सड़कों पर यातायात बाधित हुआ है.

हिमाचल में मानसून का प्रकोप जारी, अब तक 78 की मौत

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने तबाही मचा दी है। लैंडस्लाइड, बादल फटने और लगातार हो रही भारी बारिश से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार अब तक 78 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 50 मौतें बारिश से संबंधित हैं. कई इलाकों में सार्वजनिक सेवाएं अब भी बाधित हैं.

एमपी में बारिश का कहर, नदियां उफान पर

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी मूसलाधार बारिश जारी है. बालाघाट, जबलपुर, मंडला, सिवनी, राजगढ़, देवास, बैतूल, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version