Heavy Rain Alert: मौसम का आफत जारी! पूर्वोतर से लेकर उत्तर भारत तक बारिश का तांडव

Heavy Rain Alert: देशभर में मानसून सक्रिय हो गया है और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में भारी बारिश, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में भारी वर्षा के कारण बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं, वहीं पश्चिमी भारत में अब भी सूखे और गर्मी की स्थिति बनी हुई है.

By Ayush Raj Dwivedi | June 7, 2025 12:14 PM
an image

Heavy Rain Alert: देशभर में मानसून की गतिविधियां तेज़ हो गई हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आगामी दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं जबकि पश्चिमी राज्यों में अभी भी गर्मी और सूखे की स्थिति बनी हुई है.

पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का दौर जारी

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. 09-12 जून अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी वर्षा के आसार. 07 जून को त्रिपुरा में भारी बारिश का अनुमान है.

आंधी, बिजली और तेज हवाओं की संभावना

मध्य प्रदेश में हल्की/मध्यम बारिश के साथ तेज़ हवाएं (40-50 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है. विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में वर्षा और तेज़ हवाएं. बिहार और झारखंड में हवा की रफ्तार तेज़ हो सकती है.

पश्चिम बंगाल और बिहार में गंगा के मैदानी क्षेत्रों में असर

पश्चिम बंगाल और बिहार में बारिश के साथ आंधी-तूफान के आसार हैं. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी लगातार हल्की/मध्यम बारिश होती रहेगी.

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बारिश की संभावना

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने नागरिकों और राज्य प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर उन क्षेत्रों में जहां भारी बारिश, बाढ़ और तेज़ हवाओं का खतरा है. किसानों, यात्रियों और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह चेतावनी विशेष रूप से अहम है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version