इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD के अनुसार, 19 जून को प्रदेश के गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बरेली में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
तापमान में गिरावट, तेज़ आंधी की भी चेतावनी
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. साथ ही कुछ जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ आंधी भी चल सकती है.
30 जिलों में झमाझम बारिश, झांसी में रिकॉर्ड वर्षा
बुधवार को प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश हुई. सबसे ज्यादा बारिश झांसी में दर्ज की गई, जहां 90 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, बहराइच, बागपत, बलिया, बरेली, भदोही, बिजनौर, बुलंदशहर, गाजीपुर, गौतमबुद्ध नगर, हरदोई और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में भी अच्छी बारिश हुई. इससे कई शहरों की सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई.
अगले 2 दिन और बरसेंगे बदरा
20 जून को पूरे प्रदेश में आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. 21 जून के दिन मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
देशभर के अन्य हिस्सों में बारिश का हाल
पिछले 24 घंटे में गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश हुई. असम, बिहार, केरल, कोंकण-गोवा, कर्नाटक, सौराष्ट्र-कच्छ और राजस्थान में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई. आगामी 24 घंटे में गुजरात, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और पूर्वोत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.