पूर्व और मध्य भारत में मौसम का हाल
पूर्व और मध्य भारत के राज्यों में भी अगले कुछ दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा. मध्य प्रदेश में 23 से 27 जून तक लगातार भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, विदर्भ और सब-हिमालयन पश्चिम बंगाल व सिक्किम में भी कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश के संकेत हैं. 22 जून को सिक्किम और पश्चिम बंगाल में तथा 24 जून को छत्तीसगढ़ में बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का मिजाज
भारतीय मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भी 22 से 27 जून तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने की संभावना बताई जा रही है. पूर्वी राजस्थान में 22 से 23 जून, उत्तर प्रदेश में 22 और 23 जून, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 से 25 जून तक बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
पूर्वोत्तर भारत में मौसम
पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. आईएमडी ने इस दौरान गरज और चमक के साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.
दक्षिण भारत जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल
दक्षिण भारत की बात करें तो केरल व माहे, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 22 से 27 जून तक भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के अन्य हिस्सों में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़े: Very Heavy Rain Warning: 21 से 26 जून तक आफत की बारिश, मानसून का कहर, 5 दिनों का IMD का अलर्ट