Heavy Rain Alert on Holi: 14 मार्च को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वोत्तर राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है. देश के बाकी हिस्सों में ज्यादातर शुष्क मौसम बना रहेगा.
होली के दिन भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert on Holi)
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने शुक्रवार, 14 मार्च के दिन बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अरुणाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है.
पूर्वी अरुणाचल प्रदेश में दिन के दौरान और 14 मार्च, 2025 की सुबह तक बहुत भारी वर्षा के साथ गरज और बिजली होने की संभावना है।
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 12, 2025
Very Heavy Rainfall accompanied with Thunderstorms and lightning likely to occur over East Arunachal Pradesh during the day upto early morning hours of… pic.twitter.com/K8ypfO1UYN
पश्चिमी विक्षोभ निचले वायुमंडलीय स्तरों पर पश्चिमी अफगानिस्तान के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में सक्रिय है. इसके अलावा, एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित है. इन मौसमी प्रभावों के कारण, 14 से 16 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसी तरह, 14 से 16 मार्च के दौरान उत्तराखंड में भी बर्फबारी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: राजा भैया के घर में महासंग्राम! पत्नी भानवी सिंह ने लगाए सनसनीखेज आरोप
14 से 16 मार्च के बीच पंजाब में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 13 से 16 मार्च के दौरान हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश की संभावना है, जबकि 15 और 16 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में वर्षा हो सकती है. इसके अलावा, 13 से 16 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तथा 14 और 15 मार्च को राजस्थान में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
यूपी में 14 मार्च का मौसम (UP Rain Alert)
14 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ रहने की उम्मीद है. इसके अलावा, 14 मार्च से प्रदेश में तेज हवाओं का दौर थम जाएगा. पश्चिमी यूपी, कानपुर मंडल और कुछ अन्य क्षेत्रों में आंधी-तूफान और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 15 और 16 मार्च को भी प्रदेश के कई हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है.
इसे भी पढ़ें: भाभी के कातिलाना ठुमके ने लगाई आग, डांस देख माधुरी दीक्षित भी शरमा जाए! देखें वीडियो
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी