Heavy Rain Alert : मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल को लेकर अलर्ट जारी किया है. गांगेय क्षेत्र में कम दबाव बनने की संभावना है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, पुरुलिया, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में 7 से 20 सेंटीमीटर तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिम वर्धमान, पूर्व मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और बांकुड़ा जिलों में भी 7 से 11 सेंटीमीटर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
10 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, गंगा के तटीय क्षेत्र में कम दबाव और मजबूत मानसून प्रवाह के कारण पश्चिम बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. उप-हिमालयी जिलों जैसे दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में 10 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट में 102 मिलीमीटर बारिश हुई, जो शनिवार सुबह 8:30 बजे तक पूरे हुए 24 घंटों के दौरान राज्य में सबसे अधिक बारिश थी.
बंगाल से सटे झारखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी देते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी जिलों में भी सोमवार सुबह 8:30 बजे तक मूसलाधार बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert : आने वाले 2 दिनों में होगी बहुत भारी बारिश, संभलकर निकलें घर से
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि निम्न दबाव क्षेत्र और सक्रिय मानसून के प्रभाव से अगले 24 से 72 घंटों के दौरान झारखंड के कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान गरज के साथ छींटे पड़ने और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है. उन्होंने बताया कि झारखंड के नौ जिलों पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, रांची और खूंटी में भारी बारिश की आशंका है.