Heavy Rain Alert: बारिश से असम सहित 5 राज्यों में भारी तबाही, 80 हजार से अधिक लोग प्रभावित, 11 लोगों की मौत

Heavy Rain Alert: बारिश और बाढ़ ने पूर्वोतर के राज्यों में भारी तबाही मचाई है. हजारों की संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं, तो अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग के अनुसार 03 जून तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है. बाढ़ और बारिश से परेशान राज्यों के मुख्यमंत्रियों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर बात की है और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है.

By ArbindKumar Mishra | June 1, 2025 7:53 PM
an image

Heavy Rain Alert: बारिश और बाढ़ ने असम, अरुणाचल, सिक्किम, मणिपुर और त्रिपुरा में भारी तबाही मचाई है. मणिपुर में पिछले 48 घंटों में राज्य भर में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 3,802 लोग प्रभावित हुए हैं, 883 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. असम में रविवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही. राज्य की 10 प्रमुख नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और 15 से अधिक जिलों में 78,000 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. त्रिपुरा में लगातार हो रही बारिश के कारण बड़े पैमाने पर जलभराव होने से एक व्यक्ति की सीवर में गिरने से मौत हो गई. जबकि अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है.

अमित शाह ने बारिश प्रभावित राज्यों को हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को असम, अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम के मुख्यमंत्रियों और मणिपुर के राज्यपाल से उनके राज्यों में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर बात की और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार पूर्वोत्तर के लोगों के समर्थन में चट्टान की तरह खड़ी है.

भारी बारिश के कारण पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्से में बाढ़ जैसी स्थिति

भारी बारिश के कारण पूर्वोत्तर राज्यों के कई हिस्से बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण सड़क परिवहन, ट्रेन और नौका सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. पिछले दो दिनों में अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन में नौ लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश से हुए भूस्खलन के कारण मुख्य सड़क अवरुद्ध हुई हैं और शनिवार को उत्तरी सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में लगभग 1,500 पर्यटक फंस गए.

सिक्किम में बारिश के कारण एक की मौत

सिक्किम के मंगन जिले में तीस्ता नदी में बृहस्पतिवार रात एक वाहन के गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, दो लोग घायल हो गए और आठ अन्य लोग लापता हो गए थे. मणिपुर में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. पिछले 48 घंटों में राज्य भर में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 3,802 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 883 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

त्रिपुरा में लगातार बारिश के कारण बड़े पैमाने पर जलभराव, एक व्यक्ति की मौत

त्रिपुरा में लगातार हो रही बारिश के कारण बड़े पैमाने पर जलभराव होने से एक व्यक्ति की सीवर में गिरने से मौत हो गई. रातभर हुई बारिश के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और लोगों को मुख्यमंत्री माणिक साहा के आवास के सामने घुटनों तक भरे पानी में चलकर जाना पड़ा. साहा ने रविवार को कहा कि पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण लगभग 1,300 परिवारों ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के शिविरों में शरण ली है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version