Heavy Rain Alert: हिमाचल-उत्तराखंड में मचेगी भारी तबाही! अगले 6-7 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

Heavy Rain Alert: देश के कई राज्यों में इस समय भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश से बाढ़ की स्थिति भी बन गई है. नदियां उफान पर हैं. इस बीच गुरुवार को मौसम विभाग (IMD) ने 6 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

By ArbindKumar Mishra | July 10, 2025 4:23 PM
an image

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, “जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में आज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कल से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 6-7 दिनों तक भारी बारिश

मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 6-7 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 2-3 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत, 4-5 दिनों तक मध्य भारत में बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.

झारखंड और आसपास के क्षेत्रों पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र

मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार झारखंड और आस-पास के क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. जिससे 10 से 14 जुलाई के दौरान झारखंड और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों के दौरान पूर्व और मध्य भारत के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश, तूफान की संभावना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version